Team India Series Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में श्रीलंका से तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलकर आई है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम को 42 दिनों का ब्रेक मिला है।
बांग्लादेश सीरीज से भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी हो रहा है। भारतीय टीम अगले 5 महीनों में लगातार मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले भारतीय टीम खेलेगी।
अगले 5 महीने में भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। इसका आगाज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। तब दोनों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
साल के आखिर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।
देखिए भारतीय टीम का आगामी शेड्यूल
बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
16-20 अक्टूबर- पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर- दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर- तीसरा टेस्ट, मुंबई
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-26 नवंबर- पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर- चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी- पांचवा टेस्ट, सिडनी
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
मुंबई की सड़कों पर Lamborghini चलाते दिखे रोहित शर्मा, देखें वीडियो