IND vs BAN 2nd Test Team India Playing11: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। भारत ने यह टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम कानपुर पहुंच चुकी है।
भारत इस सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगा और इस टेस्ट मैच को जीतकर बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप करना चाहेगा। कानपुर की पिच को देखते हुए टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव को इस मैच में मौका मिल सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। चेन्नई में भारत ने तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में तीन गेंदबाजों को मौका दिया था। अब उम्मीद यह जताई जा रही है कि कानपुर में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। कानपुर में धीमी पिच को देखते हुए, इस मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाया जा सकता है। लेकिन कुलदीप और अक्षर में से टीम में किसे जगह मिलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है।
बल्लेबाजी में हो सकते हैं बदलाव
पहले टेस्ट की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में रन नहीं बना पाए। कप्तान रोहित और विराट कोहली का तो दूसरे टेस्ट में खेलना तय हैं लेकिन केएल राहुल पर सवाल उठ रहे हैं। वैसे बल्लेबाजी में बदलाव होने की संभावना कम ही है, लेकिन अगर बदलाव होता है तो सरफराज को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है।
मोहम्मद सिराज को दिया जा सकता है आराम
भारत के आगामी टेस्ट सीजन को देखते हुए मोहम्मद सिराज भारत के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है और भारतीय टीम एक एक्सट्रा स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है।
वहीं दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह का साथ आकाश दीप देते नजर आएंगे। चेन्नई टेस्ट में आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेंइग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश को हराकर भारत ने रचा इतिहास, अश्विन ने भी किया बड़ा कारनामा