Gautam Gambhir On Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच पुणे में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। गुरुवार से होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने बताया कि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट हैं और वह पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। मैच के दूसरे दिन जब वो विकेटकीपिंग कर रहे थे, तब जडेजा की एक गेंद उनके घुटने पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।
पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था। दूसरी पारी में पंत बल्लेबाजी करने उतरे थे लेकिन फील्डिंग के दौरान वह विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए।
ऋषभ पंत का फिट होना भारतीय टीम के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में दूसरी पारी में पंत ने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
सरफराज खान बने पिता, खान परिवार में नन्हे मेहमान ने दी दस्तक