Super-8 Semi Final Scenario: ICC T20 World Cup 2024 के अपने आखिरी सुपर 8 स्टेज के मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस महामुकाबले का आयोजन होगा। भारत का लगभग सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल हो गई है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से धुल जाए तो क्या होगा? आइये हम आपको बताते हैं।
अब तक भारतीय टीम का शानदार खेल जारी
भारतीय टीम T20 World Cup 2024 में अभी तक अजेय रही है। सुपर 8 में भारत ने पहले अफगानिस्तान को हराया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के पास 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी सबसे बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी लेकिन अफगानिस्तान ने उसे हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे भारत को बड़े अंतर से हराना होगा। इस मैच के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले के नतीजे का भी इंतजार करना पड़ेगा।
बारिश होने पर ये बनेगा समीकरण
T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ गया तो दोनों टीम में एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। ऐसा होने पर इसका फायदा भारत को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास 2 अंक हैं जबकि भारत ने 4 अंक हैं। अंक बांटे जाने पर भारत के 5 अंक हो जाएंगे और वो सीधा सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के 3 अंक होंगे और उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ेगा।
वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने आज पिच पर उतरेंगे रोहित के जांबाज, इन खिलाड़ियों से पर टिकी