IND vs BAN: भारत ने T20 World Cup 2024 में विजयी पंच लगाया है। सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है। यह मुकाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला गया। इस जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। भारत 4 अंक लेकर सुपर 8 स्टेज के ग्रुप ए की पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर एक पर पहुंच गया है। टीम इंडिया सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
हार्दिक ने ठोंकी फिफ्टी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ठोस शुरूआत दिलाई। 39 रनों के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में दिखे, उन्होंने टीम के लिए 37 रनों की पारी खेली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर जल्दी चलते बने। ऋषभ पंत ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 36 रन बनाए। शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शिवम दुबे ने 24 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। वहीं हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। हार्दिक ने 27 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।
तंजीम और रिसाद को मिले दो-दो विकेट
टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वह इसे आखिर तक कायम नहीं रख सके। तंजीम हसन शाकिब ने टीम के लिए दो विकेट झटके। रिसाद ने भी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की और खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत और शिवम दुबे का विकेट हासिल किया। शाकिब अल हसन को भी एक सफलता प्राप्त हुई।
बांग्लादेशी शेर हुए ढेर
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने उन्हें 13 रनों के स्कोर पर आउट किया। तंजीद हसन 29 रन बनाकर कुलदीप यादव का पहला शिकार बनें। तौहीद हृदोय को भी कुलदीप के स्पिन के जाल में फंसे और 4 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यहीं नहीं रूके कुलदीप ने अनुभवी शाकिब अल हसन को 11 रनों के स्कोर पर कैच आउट करवाया।
कुलदीप की स्पिन ने खूब छकाया
भारतीय गेंदबाज इस पूरे T20 World Cup 2024 में छाए हुए हैं। कुलदीप यादव टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। कुलदीप ने इस मैच में अपनी स्पिन से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब छकाया और सुपर 8 के इस महत्वपूर्ण मैच में अपने कोटे 4 ओवरों में 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में ऑलरांउडर प्रदर्शन किया और 50 रन बनाने के साथ एक विकेट भी हासिल किया। बुमराह एक बार फिर से किफायती रहे, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट झटके। अर्शदीप ने भी टीम के लिए दो सफलता प्राप्त की।
मोहम्मद शमी संग शादी रचाने वाली हैं सानिया मिर्जा! टेनिस स्टार के पिता का बड़ा खुलासा