T20 World Cup 2024 Stop Clock Rule: टी-20 वर्ल्डकप 2024 का आगाज दो जून से होने जा रहा है। इस बार इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इस बीच, विश्वकप में एक नया नियम आने से गेंदबाजों का सिरदर्द बढ़ गया है। यह नियम क्या है, आइए जानते हैं…
क्या है नया नियम? (Stop Clock Rule)
आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने T20 World Cup 2024 में नया नियम लागू किया है। यह नियम समय की बर्बादी रोकने के लिए लाया गया है। इस नियम के मुताबिक, दो ओवरों के बीच 60 सेकेंड यानी एक मिनट से ज्यादा का समय नहीं लिया जा सकता है।
T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले के आसार…
नए नियम के मुताबिक, एक ओवर के खत्म होते ही एक मिनट के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा। नए नियम को ‘स्टॉप क्लॉक’ (Stop Clock Rule) नाम दिया गया है। इस नियम को दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक पुरुषों के वनडे और टी20 क्रिकेट में ट्रॉयल के रूप में लागू किया गया था। अब इसे परमानेंट कर दिया गया है।
तीन बार नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
आईसीसी के नए नियम के तहत, अगर कोई भी टीम किसी मैच में तीन बार नियम को तोड़ती है तो विरोधी टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे। यह स्लो ओवर रेट के नियम की तरह ही है। अभी जो नियम हैं, उसके मुताबिक किसी भी टीम को वनडे में तीन घंटे 50 मिनट, तो टी20 में एक घंटे 25 मिनट में गेंदबाजी पूरी करनी होती है। अगर कोई टीम ऐसा नहीं कर पाती तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है।
T20 World Cup 2024 में आखिरी बार दिख सकते हैं ये भारतीय दिग्गज…
2 जून को अमेरिका और कनाडा होंगे आमने-सामने
T20 World Cup 2024 के पहले मैच में 2 जून को अमेरिका और कनाडा आमने-सामने होंगे। इसी दिन वेस्टइंडीज का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से होगा। भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।