श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

T20 World Cup 2024: सुपर-8 मैचों की आज से होगी शुरुआत, USA से भिड़ेगी SA

USA vs SA: T20 World Cup 2024 में Super-8 का पहला मैच यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यूएसए पहली बार सुपर-8 में पहुंचा है। इस मैच में सभी की निगाहें क्लासेन-नेत्रवलकर पर होंगी।
usa vs sa t20 world cup 2024 super-8 first match

T20 World Cup 2024 SA vs USA Super-8 Match: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-8 मैचों की आज से शुरुआत होने जा रही है। पहले मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की निगाहें यूएसए की टीम पर होंगी, क्योंकि यह टीम पाकिस्तान को हराकर सुपर-8 में पहुंची है।

SA vs USA: ग्रुप चरण में यूएसए का शानदार प्रदर्शन

यूएसए ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अपने ग्रुप चरण अभियान की शुरुआत कनाडा पर सात विकेट की जीत के साथ की। इसके बाद टीम पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराने में कामयाब रही। भारत के खिलाफ यूएसए को हार का सामना करना पड़ा, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसका अंतिम मैच बारिश के कारण धुल गया था। यूएसए चार मैचों में पांच अंकों के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा।

सुपर-8 में पहुंचना बड़ी उपलब्धि: मोनांक पटेल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल काफी आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारा अब तक का सफर अविश्वसनीय रहा है। सुपर-8 में पहुंचना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम चुनौती लेने के लिए तैयार है। हम इस क्रम को जारी रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

T20 World Cup 2026 के लिए USA ने किया क्वालीफाई

सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करके USA ने T20 World Cup 2026 में भी स्थान सुरक्षित कर लिया है, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। यूएसए क्रिकेट के चेयरमैन वेणु पिसिके ने भी उत्साह और गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पहले टी20 विश्व कप में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करना हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हम 2026 टी20 विश्व कप में अपना स्थान सुरक्षित करने को लेकर रोमांचित हैं।

सुपर 8 में ग्रुप-2 में है यूएसए

बता दें कि सुपर 8 चरण में आठ टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें शामिल हैं। इन दोनों ग्रुपों में से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। यूएसए को ग्रुप-2 में रखा गया है। यहां उसका सामना साउथ अफ्रीका के अलावा, सह-मेजबान और दो बार के टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज और गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा। सुपर 8 चरण के सभी मैच कैरेबियाई द्वीपों में आयोजित किए जाएंगे।

SA vs USA: साउथ अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, लेकिन वह एक मजबूत टीम है। इस मैच में उसकी जीत की संभावना ज्यादा है। उसके तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और कैगिसो रबाडा घातक फॉर्म में हैं, वहीं स्पिनरों में केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस टीम में क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे घातक बल्लेबाज हैं।

USA के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

हालांकि, यूएसए ने भी शानदार क्रिकेट खेला है, जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मोनांक और उप-कप्तान आरोन जोन्स ने मैच का रुख पलटने की क्षमता दिखाई है। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। पूर्व कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन का अनुभव भी टीम के काम आएगा।

T20 World Cup 2024 में WI ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

यूएसए क्रिकेट सुपर 8 शेड्यूल

  • बुधवार, 19 जून: बनाम दक्षिण अफ्रीका, सुबह 10:30 बजे एंटीगुआ (स्थानीय समय)
  • शुक्रवार, 21 जून: बनाम वेस्टइंडीज, रात 8:30 बजे बारबाडोस (स्थानीय समय)
  • रविवार, 23 जून: बनाम इंग्लैंड या स्कॉटलैंड, सुबह 10:30 बजे बारबाडोस (स्थानीय समय)

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनेल बार्टमैन, तबरेज शम्सी।

यूएसए संभावित प्लेइंग इलेवन

मोनांक पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शाल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, जसदीप सिंह।

Viral Video: बेगम ने रोका…, फिर भी फैन से भिड़ा पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व