Indian T20 World Cup squad: IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है। 26 मई रविवार को आईपीएल का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। कल हुए मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, काफी दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल 2024 के फाइनल में भारत के टी20 विश्व कप 2024 का कोई खिलाड़ी नहीं होगा।
इससे पहले, बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी थी। 15 सदस्यीय टीम ने इन दोनों फ्रेंचाइजी का कोई खिलाड़ी नहीं है। हालांकि, केकेआर के रिंकू सिंह को रिजर्व में नामित किया गया है, उन्हें केवल तब शामिल किया जा सकता है जब कोई खिलाड़ी घायल हो या आईसीसी टी20 विश्व कप में जाने से चूक जाए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है। भारत अपने अभियान का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगा वहीं 9 जून को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी।
इसे भी पढ़ें – Glenn Maxwell ने की दिनेश कार्तिक की बराबरी, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
केकेआर के किसी भी भारतीय खिलाड़ी को भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है। रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिला है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर रही है लेकिन इस टीम के भी किसी भारतीय खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नही मिली है।
ऐसे 15 खिलाड़ी हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हैं शामिल
मुबई इंडियंस : रोहित शर्मा (MI), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह
चेन्नई सुपरकिंग्स- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव
राजस्थान रॉयल्स- युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल
पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपरजायंट्स- कोई नहीं
गुजरात टाइटंस- कोई नहीं
आरसीबी- विराट कोहली और मोहम्मद सिराज
केकेआर – कोई नहीं
SRH- कोई नहीं