T20 World Cup 2024 Super-8 IRE vs USA: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) छठी टीम बन गई है। इसके साथ ही, पाकिस्तान ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया। बता दें कि T20 World Cup 2024 के 30वें मैच में 14 जून को आयरलैंड और यूएसए के बीच लॉडरहिल, फ्लोरिडा में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से मैच रद्द हो गया। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इससे यूएसए 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, पाकिस्तान अब अंतिम मैच जीतता भी है तो उसके केवल 4 अंक रह जाएंगे। इससे वह विश्वकप से बाहर हो गया।
USA ने PAK और कनाडा को हराया
बता दें कि यूएसए ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 7 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उसे सुपरओवर में जीत मिली थी। वहीं, पाकिस्तान को एकमात्र जीत कनाडा के खिलाफ मिली। इस मैच में उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब उसे अपना आखिरी मैच 16 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में ही खेलना है।
IRE vs USA: अमेरिका सुपर-8 में पहुंचने वाली बनी छठी टीम
भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बाद सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने वाली अमेरिका छठी टीम बन गई है। उसे वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ग्रुप बी के दूसरे क्वालीफायर के साथ ग्रुप बी में रखा जाएगा। इंग्लैंड या स्कॉटलैंड में से कोई एक टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी।
T20 World Cup 2024: सुपर-8 के पहले मुकाबले में इस टीम से भिड़ेगा भारत
19 जून से होगी सुपर-8 मुकाबलों की शुरुआत
बता दें कि सुपर-8 मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से होगी। पहले मुकाबले में यूएसए और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद यूएसए की टीम 21 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। वहीं, भारत सुपर-8 के अपने पहल मुकाबले में 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगा। वहीं, 24 जून को उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। अभी सुपर-8 में पहुंचने वाली सातवीं और आठवीं टीम का एलान होना बाकी है।
IND vs USA: India ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम