T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल को लेकर एक बड़ी बात कही है। ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है, बल्कि एक्स्ट्रा समय रखा है। यह समय 250 मिनट यानी 4 घंटे 10 मिनट का रखा गया है, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं होता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर रिजर्व डे क्या होता है और इस बार रिजर्व डे क्यों नहीं रखा गया है?
ICC ने रिजर्व डे न रखने की बताई वजह
दरअसल, रिजर्व डे को लेकर ICC की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा कि रिजर्व डे इसलिए नहीं रखा गया है, क्योंकि सेमीफाइनल और फाइनल के बीच एक ही दिन का गैप है। ऐसे में टीम लगातार दो मुकाबले नहीं खेल सकती है। इसके अलावा टीमों को लगातार यात्रा भी नहीं करनी पड़े, इसलिए टीमों के प्रदर्शन को लेकर यह फैसला लिया गया है।
सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 8 बजे से खेला जाएगा। इसको लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। हालांकि, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में आज बारिश की काफी ज्यादा संभावना है। ऐसे में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल सकता है। ऐसी स्थिति में पहले कोशिश होगी कि मुकाबले को 4 घंटे 10 मिनट के अतिरिक्त समय में पूरा कराया जाए। यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो अपने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी, जबकि ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड टीम बाहर होगी। बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।
क्या होता है रिजर्व डे
रिजर्व डे, किसी विशेष परिस्थतियों में लागू किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, यदि बारिश के कारण नॉकआउट मैच रद्द हो जाता है, तो रिजर्व डे लागू होता है। वहीं, यदि सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के दौरान प्रति साइड से कम से कम 10 ओवर संभव नहीं हैं, तो रिजर्व दिन का उपयोग किया जाता है।