T20 World Cup 2024 Florida Weather Update: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मुकाबले अब न्यूयॉर्क में खत्म हो चुके हैं। बाकी मैचों का आयोजन फ्लोरिडा में होने वाला है। भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें अपने ग्रुप के बाकी बचे मैच को फ्लोरिडा के लॉडरलिड में खेलेंगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ये मुकाबले रद्द भी हो सकते हैं।
इस वजह से रद्द हो सकते हैं मुकाबले
अगले तीन दिन तक फ्लोरिडा में बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में ये तीनों मैच बारिश की (Florida Weather Update) वजह से कैंसिल हो सकती हैं। इंडियन टीम को अपने आखिरी लीग मैच में 15 जून को कनाडा से लॉडरहिल में भिड़ना है। गौरतलब है कि अगर बारिश की वजह से मैच खारिज होता है तो भारतीय टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। टीम इंडिया पहले से ही सुपर-8 का हिस्सा है।
कितने बजे से शुरू होगा मैच?
वहीं, अमेरिका की टीम और आयरलैंड (USA vs IRE) से भिड़ेगी। अगर ये मुकाबला अमेरिका जीतता है तो उसकी एंट्री सुपर-8 में हो जाएगी। वहीं, पाकिस्तान और आयरलैंड (PAK vs IRE) के बीच भिड़त 16 जून को यही होगा। तीनों ही मैच भारत के समय के समय अनुसार रात 8:00 बजे खेले जाएंगे।
IND vs USA: India ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
बारिश की वजह से बाढ़ जैसे आसार
बता दें कि फ्लोरिडा के मियामी में भयंकर तूफान और बारिश (Florida Weather Update) की वजह से बाढ़ जैसे आसार बन गए हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। 15 जून को खेले जाने वाले मुकाबले में 80% तक तूफान आने की आशंका जताई जा रही है।
T20 World Cup 2024 में इन बड़ी टीमों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा