Sumit Antil: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के नाम एक और गोल्ड आया है। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने इस दौरान नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक में भी गोल्ड जीता था।
सुमित अंतिल ने एफ 64 जैवलिन थ्रो कंपटीशन में अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर तक भाला फेंका। दूसरे प्रयास में उन्होंने 70.59 मीटर और तीसरे प्रयास में 66.66 मीटर भाला फेंका। हालांकि, चौथे प्रयास में वे फाउल थ्रो कर बैठे। इसके बावजूद और पांचवें प्रयास में 69.04 मीटर और आखिरी प्रयास में 66.57 मीटर तक भाला फेंका।
सुमित के लिए शानदार रहा 2024
सुमित के लिए 2024 का साल काफी शानदार बीता है। इस साल उन्होंने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 69.50 मीटर तक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।
सुमित ने एफ 64 जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों के दौरान 73.29 मीटर तक भाला फेंका था।
एक हादसे ने बदल कर रख दी सुमित की जिंदगी
सुमित का जन्म 6 जुलाई 1998 को हरियाणा के खेवड़ा में हुआ। उनके पिता का 2004 में निधन हो गया था। सुमित को बचपन में कुश्ती खेलने में रुचि थी। उनका सपना एक रेसलर बनने का था, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदलकर रख दी।
Preethi Pal: कौन हैं प्रीति पाल, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास
बता दें कि साल 2015 में सुमित एक दिन ट्यूशन पढ़ कर घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे के बाद डॉक्टर को उनके घुटने के नीचे के हिस्से को काटना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने आर्टिफिशियल पैर लगवाया।
Paris Paralympics में नितेश ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, हादसे में गंवा दिया था पैर