Dushmantha Chameera IND Vs SL T20I Series: श्रीलंका को 27 जुलाई से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। घातक तेज गेंदबाज दुष्मांथा चमीरा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।
Dushmantha Chameera के नाम T20I में 55 विकेट
बता दें कि दुष्मांथा चमीरा अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्डकप में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। श्रीलंका के इस 32 वर्षीय गेंदबाज ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 8.09 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट लिए हैं।
2022 से चोट से जूझ रहे Dushmantha Chameera
चमीरा 2022 के बाद से चोट से जूझ रहे हैं। उस समय पिंडली की चोट की वजह से उन्हें एशिया कप, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्डकप से भी बाहर होना पड़ा। इसके बाद 2023 में एशिया कप के दौरान में वे कंधे की चोट की वजह से बाहर रहे। उनकी जगह मथीशा पाथिराना को टीम में शामिल किया गया। फिलहाल, चमीरा ब्रोंकाइटिस और सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं।
पंजाब किंग्स का नया कोच कौन होगा? रेस में इस दिग्गज का नाम सबसे आगे
दुष्मांथा चमीरा की जगह टीम में शामिल किए गए असिथा फर्नांडों ने अबतक सिर्फ 3 टी-20 मैच खेले हैं। हालांकि, लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में उन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने LPL के 9 मैचों में 7 विकेट लिए थे।
श्रीलंका की टी-20 टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फ्राइडे, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश तीक्ष्णा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।