SRHvsGT: IPL 2024 के 66वें मैच में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सन राइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं। बारिश के कारण मैच धुलने से सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा हुआ है। टीम एक अंक के साथ आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है।
हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
हैदराबाद में शाम से ही बहुत बारिश हुई, बारिश की वजह से आज का मैच नहीं हो पाया, लेकिन सन राइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ली। केकेआर, राजस्थान रॉयल्स के बाद सन राइजर्स हैदराबाद IPL 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम तो पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। गुजरात टीम का यह लगातार दूसरा मुकाबला बारिश से धुला है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना था, लेकिन तेज बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया गुजरात और हैदराबाद टीम के बीच इससे पहले 31 मार्च को अहमदाबाद में मुकाबला हुआ था, जिसमें गुजरात टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी थी।
गुजरात का सफर खत्म
गुजरात टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई थी। उसने अब तक 14 मैचों में 5 मुकाबले जीते थे और 7 मुकाबले हारे थे और 2 मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ गए। इस तरह 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहते हुए गुजरात का सफर खत्म हो गया है। यह गुजरात का आखिरी मुकाबला था।