श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, जारी किया वीडियो

Shikhar Dhawan retirement: शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 'एक्स' पर यह जानकारी दी।
shikhar dhawan retirement: शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास

Shikhar Dhawan retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने शनिवार को अचानक रिटायरमेंट का एलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई, डीडीसीए और अपने सभी प्रशंसकों का आभार जताया है।

शिखर ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का एलान करते हुए धवन ने कहा कि मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए का शुक्रगुजार हूं।

शिखर धवन ने क्या कहा?

शिखर ने कहा, ”मैं आज ऐसे मोड़ पर पर खड़ा हूं जहां से पीछे मुड़कर देखता हूं तो सिर्फ यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना। ऐसा हुआ भी, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी, जिनके अंडर में मैंने क्रिकेट सीखी… कई मेरी टीम, जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला।”

धवन ने कहा, ” कहते हैं न कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। मैं भी ऐसा करने जा रहा है। मैं आज अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर रहा हूं।”

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मुकाबले में हुए 3 सुपर ओवर

2018 में खेला आखिरी टेस्ट

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना पहला टेस्ट खेला था। वे कुल 34 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे। उन्हें पिछली बार 2018 में टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 190 रन

वनडे और टी-20 करियर

‘गब्बर’ ने पहला वनडे 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था। अपने इंटरनेशनल करियर में वे कुल 167 मैचों में टीम का हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी-20 में उन्होंने 68 मैचों में 1759 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल करियर

धवन ने आईपीएल टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। वे इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान धवन का औसत 35.26 और स्ट्राइक रेट 127.14 का रहा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व