SA vs BAN T20 World Cup Match Highlights: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के 21वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराकर इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रखे गए 114 रनों के लक्ष्य को पाने में बांग्लादेश की टीम नाकाम रही। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने कई रिकॉर्ड बनाए। आइए, उनके बारे में जानते हैं…
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने डिफेंड किया T20 World Cup का सबसे कम स्कोर
बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्डकप का सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 120 रनों का लक्ष्य डिफेंड किया था। दोनों मैच नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे। अन्य मैचों की बात करें तो 2014 में श्रीलंका ने चट्टोग्राम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था। इसके अलावा, 2016 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नागपुर में 124 और न्यूजीलैंड ने इंडिया के खिलाफ 127 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था।
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने डिफेंड किया अपना सबसे कम स्कोर
साउथ अफ्रीका ने टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ अपने सबसे कम स्कोर का बचाव किया। इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2013 में 116 रन, 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन और 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था।
SA vs BAN: एक टीम के खिलाफ लगातार जीत
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 से लगातार जीत दर्ज कर रहा है। यह जीत उसकी 9वीं जीत थी। बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा मैचों में जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर है। न्यूजीलैंड ने 2010-21 के दौरान बांग्लादेश को लगातार 10 मैचों में हराया। इसके अलावा, पाकिस्तान ने 2016-22 के दौरान बांग्लादेश को 9 बार और भारत ने 2009-18 के दौरान बांग्लादेश को 8 बार हराया था।
Aiden Markram ने 4 कैच लेकर की Darren Sammy की बराबरी
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 कैच लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सैमी ने 2010 में प्रोविडेंस में आयरलैंड के खिलाफ 4 कैच लपके थे।
T20 World Cup में साउथ अफ्रीका की 5 रनों से कम की जीत
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराने के पहले चट्टोग्राम में 2014 में इंग्लैंड को 3 रन और न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया था। इसके अलावा, लॉर्ड्स में 2009 में खेले गए मैच में उसने न्यूजीलैंड को 1 रन से शिकस्त दी थी।
हेनरिक क्लासेन ने खेली शानदार पारी
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला उस समय गलत साबित होता दिखाई दिया, जब टीम ने 23 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डी कॉक 18, रीजा हेंड्रिक्स 0, मार्करम 4 और ट्रिस्टन स्टब्स 0 रन बनाकर आउट हुए। यहां से क्लासेन और डेविड मिलर ने पार्टी को संभाला 79 रनों की साझेदारी की। क्लासेन 46 और मिलर 29 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मार्को जानसेन 5 रन और केशव महाराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 3 और तस्कीन अहमद ने 2 विकेट चटकाए। वहीं, रिशद हुसैन को एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम को 9 रन के स्कोर पर कैगिसो रबाडा ने पहला झटका किया। तंजीद हसन 9 रन बनाकर डी कॉक के हाथों कैच आउट हुए। इसके लिटन दास 14 रन बनाकर 29 रनों के स्कोर पर आउट हुए। उनके एनरिक नॉर्टजे ने मार्करम के हाथों कैच आउट कराया।
SL vs BAN: श्रीलंका की लगातार दूसरी हार, बांग्लादेश ने 2 विकेट से हराया
हेनरिक क्लासेन बने प्लेयर ऑफ द मैच
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 9, शाकिब अल हसन ने 3, तौहीद हृदय ने 37, महमुदुल्लाह ने 20 और जेकर अली ने 8 रन बनाए। दास को महाराज, शाकिब को नार्ट्जे, हृदय को रबाडा, महमुदुल्लाह और जाकिर को महाराज ने अपना शिकार बनाया। महाराज को 3, जबकि रबाडा और नॉर्ट्जे को एक-एक विकेट मिला। क्लासेन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
USA ने PAK को हराकर किया बड़ा उलटफेर, पढ़ें सुपरओवर का पूरा रोमांच