श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ‘हासिल किया जा सकता था स्कोर’

Rohit Sharma Reaction On India vs-Sri Lanka Odi

Rohit Sharma Reaction On India vs-Sri Lanka Odi: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई हो गया। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 231 रनों की चुनौती दी। जिसके जवाब में भारतीय टीम 230 रनों पर सिमट गई और यह मैच टाई हो गया। मैच समाप्ति के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को 14 गेंदों पर एक रन बना लेना चाहिए था। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 58 रनों की तेज पारी खेली थी।

हासिल किया जा सकता था स्कोर (Rohit Sharma Reaction On India vs-Sri Lanka Odi)

मैच समाप्ति के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘स्कोर हासिल किया जा सकता था। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लय नहीं बना पाए। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमें पता था कि स्पिन आने पर खेल बदल जाएगा। हमने लगातार अंतराल पर इस मैच में विकेट गवाएं, जिससे मैच में पिछड़ गए।’

रोहित ने जड़ा पचासा (Rohit Sharma Reaction On India vs-Sri Lanka Odi)

231 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 58 रनों की तेज पारी खेली। विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में बीच के ओवरों के दौरान केएल राहुल और अक्षर पटेल ने धीमी पारी खेली। केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 31 व अक्षर पटेल ने 57 गेदों पर 33 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने भी टीम के लिए 25 रन बनाए।

असलंका ने दो गेंदो पर दो विकेट लेकर पलटा मैच

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच टाई करा दिया। असलंका ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किया। वानिंदु हसरंगा ने भी तीन भारतीय खिलाड़ियों को इस मैच में पवेलियन भेजा। बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दुनिथ वेलालागे ने भी दो विकेट हासिल किए।

वेलालागे का हरफनमौला प्रदर्शन

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 8 विकेट पर 230 रन बनाए। टीम के ओपनर पाथुम निसंका ने 56 रन बनाए। ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे ने 67 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 25 रनों से ज्यादा नहीं बना सका। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।

Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

cm arvind kejriwal | delhi lg | delhi liquor policy |
दिल्ली के एलजी से आज मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, सीएम पद से देंगे इस्तीफा !
IND vs BAN
भारत के खिलाफ बोलता है मुश्फिकुर रहीम का बल्ला, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड !
cm pushkar singh dhami birthday | cm pushkar singh dhami |
युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन
Badrinath Highway closed | badrinath dham |
बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से दो जगह हुआ बंद, तीर्थयात्री जाम में फंसे
Smart Prepaid Meters
CM का एलान, स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बिजली में मिलेगी 4 प्रतिशत छूट
congress protest against Former Municipality President | congress protest in pauri |
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कांग्रेस ने किया पुतला दहन