Ravindra Jadeja: टी-20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) का खुमार अभी लोगों के ऊपर छाया हुआ है। सभी की निगाहें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टिकी हुई है। इस विश्वकप में अभी तक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन कुछ खास प्रभावित करने लायक नहीं रहा। वे आईपीएल 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब T20 World Cup में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उनकी जगह एक विस्फोटक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है, जिसने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। कौन है वह खिलाड़ी, आइए जानते हैं…
ये खिलाड़ी होगा Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट
रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वह टीम में तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं। कुछ सालों से जडेजा की बल्लेबाजी निराश करने वाली रही है। वह अपनी बॉलिंग के कारण टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन ऐसा लंबे समय तक नहीं किया जा सकता है। वर्ल्ड कप में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से आउट करने की मांग की जा रही है। फाइनल के बाद क्रिकेटर टीम से बाहर हो सकते हैं, जबकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रियान पराग का नाम सामने आ रहा है।
कौन हैं रियान पराग?
रियान पराग की उम्र इस समय महज 22 साल है। वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में माहिर हैं। उनका बल्लेबाजी के डिपार्टमेंट में कोई तोड़ नहीं है। अगर उनके करियर ग्राफ की बात करें तो वे आईपीएल में 1 ओवर में 5 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस साल वे एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का करिश्मा भी कर चुके हैं। पराग कंडीशन के हिसाब से बैटिंग करते हैं और वह आसानी से विकेट नहीं गंवाते हैं। भविष्य में उन्हें चांस दिया जाता है तो वह रविंद्र जडेजा का एक बेहतर विकल्प बन सकते हैं।
रोहित शर्मा ने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, कहा- उनके सामने…
रियान पराग से अनुभव के मामले में आगे हैं Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा अनुभव के मामले में रियान पराग से काफी आगे हैं। रियान ने अब तक सिर्फ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैच ही खेले हैं। जडेजा अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, पराग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50, लिस्ट A में 50 और टी20 फॉर्मेट में 41 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, आईपीएल में उनके खाते में 4 विकेट दर्ज हैं।
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड से वसूला ‘लगान’, ये 5 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो