आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत पर बैन लग सकता है। कल यानी बुधवार को केकेआर के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इसके साथ ही बीसीसीआई ने पंत पर एक गलती के चलते उन पर जुर्माना ठोका। इतना ही नहीं अगर यह गलती फिर से दोहराई गई तो आईपीएल 2024 सीजन में उन पर बैन लग सकता है।
केकेआर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी। इस दौरान ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने तय समय सीमा के अंदर पारी के 20 ओवर समाप्त नहीं किए, जिसके तहत दिल्ली कैपिटल्स पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगा।
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई आईपीएल प्रेस रिलीज के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर बुधवार यानी 3 अप्रैल को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के मामले में जुर्माना लगाया है। पंत ने यह गलती लगाकर दूसरे मैच में की है तो उन पर 24 लाख का जुर्माना लगा है। वहीं, बाकी खिलाड़ियों पर छह लाख या फिर मैच का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर रहे अभिषेक पोरेल पर भी लगाया गया है।
आईपीएल प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि स्लो ओवर रेट के तहत ऋषभ पंत का दूसरे मैच में आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह लगातार दूसरा अपराध था। इसलिए उन्हें 24 लाख और बाकी खिलाड़ियों को मैच फीस का 25 फीस देना पड़ रहा है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह गलती तीसरी बार करती है और रेट स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उनके कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लग सकता है या फिर उन्हें मैच फीस का 100 फीस थी भुगतान देना होगा।
वहीं, कल के मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदान बल्लेबाजी की। कल के मैच में
दिल्ली की ढहती हुई पारी को हल्की सी राहत कप्तान ऋभष पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के अर्धशतकों ने दी। इन दोनों खिलाड़ियों को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया। पंत ने 25 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली तो स्टब्स ने 32 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसके बाद वरुण ने अक्षर पटेल को बगैर खाता खोले चलता कर दिया।
केकेआर की ओर से स्टार्क ने तीन ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। सुनील नरेन गेंदबाजी में भी स्टार साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। एक और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और केकेआर के मिडिल ऑर्डर को उखाड़ फेंका।