IPL 2024 का 41वां मुकाबला आज 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कैप्टन फॉफ डुप्लेसिस ने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि हम जहां भी जाते हैं हमारे फैंस हमारे साथ चलते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हम पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर अच्छे रन लगा सकेंगे। आरसीबी ने सन राइजर्स हैदराबाद को 207 रनों का टारगेट दिया, जिसके आगे हैदराबाद की टीम बिखर गई। हालत यह रही कि 10 ओवर तक ही आधी टीम पैवेलियन लौट गई। सन राइजर्स हैदराबाद की टीम 207 रनों का पीछा करते हुए आठ विकेट पर महज 171 रन ही बना सकी। बेंगलुरु ने सनराइजर्स को हराकर इस सीजन का दूसरा मैच जीता है।
सनराइजर्स की ओर से 3 बल्लेबाज ही बना सके रन
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा (31), पैट कमिंस (31), शाहबाज अहमद ने नाबाद (40) रन बनाए।
RCB का आखिरी ओवर में रोमांच
आखिरी ओवर डालने आए नटराजन की पहली गेंद पर ही पहला IPL मैच खेल रहे स्वप्निल सिंह ने छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर चौका लगाया। तीसरी गेंद स्लोवर बाउंसर पर वो बीट हो गए। चौथी गेंद पर एक रन लेकर कैमरन ग्रीन को स्ट्राइक दी। पांचवी गेंद को ग्रीन ने बाउंड्री तक पहुंचाया लेकिन एक रन ही मिला। आखिरी गेंद पर बाउंड्री मारने के चक्कर में स्वप्निल अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।
कोहली और पाटीदार ने लगाई फिफ्टी
विराट कोहली ने 39 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद टीम का स्कोर कुछ खास नहीं दिखा और सनराइजर्स के गेंदबाजी के आगे टीम दबाव में आ गई। इसी बीच अपना सौंवा आईपीएल मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने कोहली को कैच आउट करवा दिया। वहीं कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने भी शानदार पारी खेलते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की।