Rashid Khan Got Emotional: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने टूर्नामेंट शुरू होने से करीब एक महीने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि अफगानिस्तान टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेगा और अब जब अफगानिस्तान की टीम वहां पहुंच गई है, तो कप्तान राशिद खान ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने ब्रायन लारा की उस बात को सही साबित कर दिया है।
Pure pride! ❤️🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 25, 2024
Watch @rashidkhan_19 's touching victory speech as Afghanistan secures its first-ever #T20WorldCup semi-final spot by defeating Bangladesh! 👊🏻
Watch him next when 🇦🇫 takes on unbeaten 🇿🇦 👉🏻 #SemiFinal1 | #SAvAFG | THU, JUN 27, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/kKVD2kRM3A
ब्रायन लारा ने कही थी ये बात
लारा ने मई में कहा था कि ‘वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। चौथे स्थान के लिये मेरा दांव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है। मैने ग्रुपिंग देखी नहीं है लेकिन अफगानिस्तान ने जितने विश्व कप खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है।’
अफगानी कप्तान हुए भावुक
मैच जीतने के बात अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि यह हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं है। सेमीफाइनल में जाना काफी बड़ी बात होती है। जब हमने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराया तो वहीं से हमारा विश्वास खुद के ऊपर काफी बढ़ गया। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। सिर्फ ब्रायन लारा ने ही हमारे सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी और हमने उनको सही भी साबित किया। टूर्नामेंट के आगाज से पहले वेलकम पार्टी के दौरान मैंने उनसे कहा था कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। हमने सेमीफाइनल में जगह बनाकर अब आपको सही साबित कर दिया है। मुझे इस टीम पर काफी गर्व है। सब माइंडसेट का खेल है। हमें पता था कि 12 ओवरों में रन चेज करने के लिए वो काफी आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे और यहीं पर हमारे पास मौका रहेगा। हम इसका फायदा उठा सकते हैं।
सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी।
T20 world cup 2024: अगर रद्द हुआ IND vs ENG मैच तो कौन जाएगा फाइनल में?