Rahul Dravid Rajasthan Royals Head Coach: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ रहे हैं। राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया है। वह आईपीएल 2025 से यह जिम्मेदारी निभाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने हाल ही में इस फ्रेंचाइजी के साथ एक डील साइन की है। आने वाले मेगा ऑक्शन से पहले वह खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में भी फ्रेंचाइजी से बात की है।
राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ पुराना नाता रहा है। वह राज्स्थान रॉयल्स टीम के 2012 और 2013 सीजन में कप्तान भी रह चुके हैं। राहुल द्रविड़ 2014 और 2015 में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ डायरेक्टर और मेंटर के तौर पर काम किया है।
2019 में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधो पर आई। फिर, साल 2021 में राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली।
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने तीन साल के कोचिंग कार्यकाल में राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को WTC फाइनल 2021 और 2023, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाया, वहीं 29 जून 2024 को उनकी ही कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप जीता।
रिपोर्ट में बताया गया है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग संभालेंगे। वहीं कुमार संगकारा जो 2021 से टीम के डायेक्टर क्रिकेट हैं, वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे।
‘भारत से इस बार होगा…’ बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले पैट कमिंस ने भरी हुंकार