Preethi Pal : पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस दौरान धावक प्रीति पाल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने T35 कैटेगरी में कांस्य पदक हासिल किया है, जो पैरालंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में उनका दूसरा मेडल है।
प्रीति पाल ने 200 मीटर की रेस 30.01 सेकंड में पूरा करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ऐसा करने वालीं दूसरी भारतीय महिला हैं। खेल मंत्री किरेन रिजिून ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।
इससे पहले, प्रीति ने 100 मीटर की रेस में 14.21 सेकंड का समय निकालते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। आइए, आपको प्रीति के बारे में विस्तार से बताते हैं…
कौन हैं प्रीति पाल?
प्रीति पाल यूपी के मेरठ जिले की रहने वाली हैं। वह एक सामान्य परिवार से आती हैं। उनका एथलेटिक्स में करियर बनाना आसान नहीं था। उनके पिता अनिल कुमार एक दूध की डेयरी चलाते हैं।
सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से जूझ रहीं प्रीति
प्रीति को बचपन में सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी हो गई थी। यह ऐसी बीमारी होती है, जिसमें दिमाग और शरीर मांसपेशियों के बीच सही से संवाद नहीं कर पाता। ऐसे में इंसान को किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया देने में ज्यादा समय लगता है।
प्रीति के पिता विनय कुमार ने पहले तो उनका इलाज मेरठ में ही करवाया, लेकिन जब वह ठीक नहीं हुईं तो वह बेहतर इलाज के लिए दिल्ली चले आए। यहां आकर प्रीति जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कोच गजेंद्र सिंह से मिली और ट्रेनिंग लेनी शुरू की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
प्रीति ने देखते ही देखते पैरा खेलों में अपनी मजबूत पहचान बना ली। अब उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
बता दें कि प्रीति ने मई 2024 में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने 135 और 200 मीटर के इवेंट में पदक अपने नाम किया था। प्रीति विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पैरा एथलीट हैं।
Paris Paralympics में प्रीति ने लहराया परचम, ट्रैक इवेंट में जीता कांस्य
विश्व चैंपियनशिप में प्रीति के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पेरिस पैरालंपिक में कोटा हासिल हुआ। प्रीति ने बेंगलुरु में इंडियन ओपन पैरा में 2 गोल्ड मेडल जीते थे।