Sharad Kumar Mariyappan Thangavelu: पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एथलीट शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने हाई जंप के टी 63 वर्ग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, अमेरिका की एज्रा फ्रेच ने 1.94 मीटर की छलांग लगाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने पैरालंपिक में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।
शरद कुमार ने दिलाया सिल्वर
शरद कुमार ने पिछले पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इस बार उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। एक समय लग रहा था कि वे हाई जंप में गोल्ड मेडल जीत जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अमेरिकी एथलीट ने शरद के इस सपने पर पानी फेर दिया। शरद 1.88 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
Preethi Pal: कौन हैं प्रीति पाल, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास
मरियप्पन थंगावेलु ने लगातार 3 पैरालंपिक में जीते मेडल
मरियप्पन थंगावेलु ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वे लगातार 3 पैरालंपिक में मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने पैरालंपिक 2016 में गोल्ड, 2020 में सिल्वर और इस साल ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।
Sumit Antil ने Paris Paralympics में जीता गोल्ड मेडल, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
चौथे स्थान पर रहे शैलेश कुमार
थंगावेलू और शरद कुमार के अलावा, शैलेश कुमार भी मेडल की रेस में थे, लेकिन वे चौथे स्थान पर रहे। इसी के साथ उनका मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। शैलेश ने 1.85 मीटर की छलांग लगाई थी।
भारत ने अबतक कितने मेडल जीते?
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अबतक 20 मेडल जीते हैं। इसमें 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत मेडल टैली में इस समय 18वें नंबर पर है। पिछली बार भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल जीते थे।
Paris Paralympics में नितेश ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड, हादसे में गंवा दिया था पैर