Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। नितेश कुमार ने पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। पेरिस पैरालंपिक में भारत 22वें नंबर पर पहुंच गया है।
भारत ने अब तक पेरिस पैरालंपिक में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत के लिए पहला गोल्ड पैरा शूटर अवनी लेखरा ने जीता था।
नितेश बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को शिकस्त दी। उन्होंने यह मुकाबला 21-14, 18-21, 23-21 से हराया है। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत अब तक 9 मेडल जीत चुका है।
नितेश ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने फुजिहारा को 21-16 21-12 से मात दी थी।
15 साल की उम्र में गंवा दिया था पैर
नितेश कुमार पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड जीतते ही चर्चाओं में आ गए हैं। नितेश इस कामयाबी तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। नितेश की उम्र जब 15 साल की थी, तब 2009 में ट्रेन हादसे में उन्होंने अपना पैर खो दिया था।
काफी दिन तक बिस्तर पर पड़े होने के बाद नितेश ने पैरा बैडमिंटन की जानकारी मिली। नितेश आआईआईटी-मंडी से स्नातक हैं। हादसे में पैर खोने के बाद भी नितेश ने हार नहीं मानी और पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर लोगों को लिए मिशाल पेस की है।
Preethi Pal: कौन हैं प्रीति पाल, जिन्होंने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास