Kapil Parmar Wins Bronze Medal: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के एथलीट कपिल परमार ने भारत को एक और पदक दिलाया है। कपिल ने जूडो में कांस्य पदक जीता है। कपिल परमार ने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में ब्राजील के खिलाड़ी को सिर्फ 33 सेकेंड में हराते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
कपिल परमार पैरालंपिक इतिहास में जूडो में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का यह 25वां मेडल है।
कपिल परमार ने ने ब्राजील के एलिएल्टन डिओलिवियेरा को 10-0 से हराते हुए जीत हासिल की। पेरिस पैरालंपिक 2024 में कपिल ने भारत को 11वां कांस्य पदक दिलवाया। कपिल परमार ने पुरुषों की 60 किलोग्राम J1 कैटेगरी में ये पदक जीता।
भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले कपिल परमार को बचपन में करंट लग गया था। करंट लगने की वजह से धीरे-धीरे उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी। अभी भी उनकी आंखों से ज्यादा नहीं दिखाई देता है। ऐसे में बेहद कम नजर के बावजूद कपिल ने खुद को पैरालंपिक के लिए तैयार किया और आज इतिहास रच दिया।
अपनी कैटेगरी में वर्ल्ड नंबर-1 रैंक कपिल ने 5 अगस्त यानी गुरूवार को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के मार्कोस ब्लांको को 10-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
सेमीफाइनल में कपिल ईरान के एथलीट जुडोका बनिताबा खोर्रम से 10-0 से हार गए। लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में कपिल फिर से फॉर्म में दिखे और ब्राजील के एथलीट को हरा कांस्य पदक अपने नाम किया।
करोड़ों का टैक्स देते हैं ये दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, लिस्ट में कोहली नंबर वन