Paris Olympics Wrestling: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने धमाकेदार एंट्री की है। सेमीफाइनल के लिए यूक्रेन की ओकसना से विनेश का मुकाबला हुआ। विनेश ने ओकसना को 7-5 से हराकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही विनेश सेमीफाइनल में पहुंच गईं। सेमीफाइन मुकाबला भारतीय समयानुसार मंगलवार को रात 10:25 बजे से शुरू होगा। इससे पहले विनेश फोगाट ने जापान की युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
विनेश शुरुआत से खेला आक्रामक खेल
मैच में विनेश ने औकसना पर शुरुआत से दबाव बनाया और मैच के शुरुआत में 4 अंकों की बढ़त हासिल कर ली। उन्होंने इस मैच में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार बढ़त बनाती चली गईं। ओकसना को किसी भी तरह का कोई मौका नहीं दिया। आखिरकार विनेश ने मैच 7-5 से अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस से भिड़ेंगी
विनेश फोगाट ने इससे पहले जापान की सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अब देखना होगा कि उनका सेमीफाइनल में कैसा प्रदर्शन होगा। उनका सेमीफाइनल मुकाबला क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन से होगा।
कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला
बता दें, विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम किए हैं। फोगाट 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बनीं।