Swapnil kusale Won Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को तीसरा पदक मिल गया है। यह पदक स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है। उन्होंने इतिहास रचते हुए 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन शूटिंग इवेंट में देश के लिए पहला पदक जीता है। अभी तक देश को मिले तीनों पदक शूटिंग में आए हैं।
Swapnil Kusale के नाम बड़ी उपलब्धि
इससे पहले, मनु भाकर ने दो इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। अब स्वप्निल ने देश को तीसरा कांस्य पदक दिलाया है। वे मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन्स में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
Swapnil Kusale का कैसा रहा खेल?
स्वप्निल कुसाले ने नीलिंग की पहली सीरीज में 9.6, 10.4, 10.3, 10.5 और 10.0 समेत कुल 50.8 अंक हासिल किए। वहीं, दूसरी सीरीज में 10.1, 9.9, 10.3, 10.5 और 10.1 समेत कुल 51.9 अंक, जबकि तीसरी सीरीज में 9.7, 10.3, 10.8, 10.4 और 10.0 समेत कुल 51.6 अंक हासिल किए।
इसके बाद प्रोन की पहली सीरीज में स्वप्निल कुसाले ने 10.5, 10.6, 10.5, 10.6 और 10.5 समेत कुल 52.7 अंक हासिल किए। वहीं, दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.8, 10.2, 10.5, 10.4 और 10.3 समेत कुल 52.2 अंक हासिल किए, जबकि तीसरी सीरीज में 10.5, 10.4, 10.4, 10.2 और 10.4 अंकों के साथ कुल 51.9 अंक हासिल किए।
मनु भाकर ने भारत को दिलाया एक और पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई
स्वप्निल ने स्टैंडिंग की पहली सीरीज में 9.5, 10.7, 10.3, 10.6 और 10.0 समेत कुल 51.1 अंक और दूसरी सीरीज में 10.6, 10.3, 9.1, 10.1 और 10.3 समेत कुल 50.4 अंक हासिल किए। वहीं, बाकी के चार शॉट्स में उन्होंने 10.5, 9.4, 9.9 और 10.0 अंक हासिल किए।
कौन हैं स्वप्निल कुसाले?
स्वप्निल कुसाले का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 शॉट्स में 590 अंक हासिल किए थे। उनसे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार, गगन नारंग, मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने शूटिंग में पदक जीते थे। उन्होंने भारत को शूटिंग में सातवां पदक दिलाया है।