Manu Bhaker Reaches Finals: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन शूटिंग में मनु भाकर भारतीयों के लिए खुशियां लेकर आई हैं। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली भारतीय शूटर मनुभाकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के लिए 600 अंको में से 580 अंक प्राप्त किए, जिससे मनु तीसरे पायदान पर रहीं। मनु भाकर अब गोल्ड के लिए कल फिर से निशाना लगाएंगी।
10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल कल दोपहर 3:30 बजे से होगा। मनु भाकर पिछले 20 वर्षों में व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं। आखिरी बार सुमा शिरूर एथेंस 2004 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं।
चीन ने अपने नाम किया पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड (Paris Olympic 2024)
पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन ने एक बार फिर से शानदार शुरूआत की है। चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को मात देते हुए अपने देश के लिए और इस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने देश के नाम किया।
Paris Olympic 2024: चीन ने जीता पहला गोल्ड मेडल, इस स्पर्धा में प्राप्त किया पदक