Paris Olympics, Lakshya Sen: अपना पहला ओलंपिक खेल रहे भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में हराकर पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अलमोड़ा के 23 वर्ष के लक्ष्य ने यह मुकाबला 50 मिनट में 21-18, 21-12 से जीता।
Lakshya Sen और क्रिस्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में लक्ष्य ने क्रिस्टी को सीधे गेम में हरा दिया। दोनों के बीच 50 मिनट तक मुकाबला चला। पहले चरण में लक्ष्य ने क्रिस्टी को जोरदार मुकाबले में 21-18 से मात दी। पहले चरण के गेम में लक्ष्य ने क्रिस्टी को 28 मिनट में हराया। वहीं, दूसरे चरण में Lakshya Sen ने उन्हें 21-12 के बड़े फासले के साथ ही गेम अपने नाम कर लिया। इस गेम में लक्ष्य ने क्रिस्टी को 22 मिनट में हरा दिया।
Lakshya Sen का यह पहला ओलंपिक गेम है। लक्ष्य ने पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबलें में केविन कोर्डन को करारी शिकस्त दी थी। लक्ष्य ने केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया था। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला था। लक्ष्य ने पहला गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन कोर्डन ने चोट लगने के बाद वह पूरे ही ओलंपिक से बाहर हो गए, जिसके बाद दोनों के बीच हुए मुकाबले के सभी नतीजों को डिलीट कर दिया गया था। इस वजह से लक्ष्य की पहली जीत पर पानी फिर गया। इसके बाद लक्ष्य का दूसरा मुकाबला बेल्जियम के जूलियन कैरेगी से हुआ। इस मुकाबले में लक्ष्य ने कैरेगी को करारी शिकस्त दी। इस समय लक्ष्य 22 वीं रैंकिंग पर काबिज है।
IND vs IRE Hockey: हरमनप्रीत का कमाल, हॉकी में आयरलैंड को दी पटखनी