Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और ना ही उनको कोई मेडल मिलेगा।
इस बार इस भार वर्ग में गोल्ड मेडल यूएएस की रेस्लर को मिलेगा और कांस्य पदक के लिए मैच आयोजित होगा। इस बात की पुष्टि खुद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने की है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट अयोग्य घोषित हुई है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था।
इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
फोगाट ने मंगलवार के मुकाबलों के लिए अपना वजन उतना कर लिया था, लेकिन नियम के अनुसार, पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है।
रातभर की वजन घटाने की कोशिश (Vinesh Phogat Disqualified)
सभी बाधाओं को पार करते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलो अधिक था। वह पूरी रात सोई नहीं और मापदंड को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया। उन्होंने अपने वजव को संतुलित करने के लिए जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक की।
हालांकि ये काम नहीं आया। सूत्रों की माने तो भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आखिरी 100 ग्राम वजन कम करने के लिए कुछ और समय देने की मांग की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।