Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए सातवें दिन अच्छी खबर आई है। तीरंदाजी के मिक्सड इवेंट में अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंकिता और धीरज ने 5-1 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया और इसी के साथ अंतिम 8 में जगह बनाई। पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक तीन कांस्य पदक जीत चुका है।
अंकिता और धीरज ने शुरुआत से दमदार खेल दिखाया और तीर को निशाने पर लगाते हुए भारत की मेडल जीतने की उम्मीद बरकरार रखी। इन दोनों की जोड़ी ने पहले सेट में 37-36 अंक के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पहले सेट में दोनों ने 2 अंक प्राप्त करके बढ़त बना ली। उसके बाद दूसरा सेट कांटे का रहा और 38-38 अंक के साथ स्कोर बराबर का रहा, लेकिन भारत को इस सेट में 1 अंक प्राप्त हुआ, जिसके बाद भारत का स्कोर 3 हो गया। इसके बाद अगले राउंड में अंकिता और धीरज ने 38-37 अंक से जीत हासिल करते हुए 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और 5-1 से जीत के साथ अंतिम 8 में जगह बना ली।
कौन हैं अंकिता भकत
26 वर्षीय अंकिता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने वाली हैं। अंकिता ने अपने जीवन में संघर्ष देखा है। इनके बावजूद अंकिता ने मेहनत और लगन का रास्ता नहीं छोड़ा और सफलता की ऐसी रेखा खींची जो प्रेरणा से भरपूर है। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने तीरंदाजी में अपना नाम कमाया।