Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम ने दुनिया के चार सबसे खतरनाक गेंदबाजों के नाम बताए। बाबर आजम से रमीज राजा (Ramiz Raja) ने सवाल पूछा कि रैंकिंग के हिसाब से आप किस गेंदबाज को सबसे खतरनाक मानते हैं। कुछ ही पल में बाबर आजम ने नाम लेने शुरू किए। बाबर ने सबसे पहला नाम पैट कमिंस (Pat Cummins) का लिया । दूसरे नंबर पर उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जगह दी। वहीं, तीसरे नंबर पर मार्क वुड (Mark Wood) को रखा। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का नाम लिया।
बता दें, बाबर आजम (Babar Azam) पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के शो में बोल रहे थे। इसी दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए। इन सवालों में से एक सवाल था कि आप दुनिया में किन चार गेंदबाजों को सबसे खतरनाक मानते हैं।
इंग्लैड दौरे पर है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्वकप (T20 World Cup 2024) खेलेगी। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम अभी से विश्व कप की तैयारियों में जुट गई है। काफी साल से पाकिस्तान की टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार पाकिस्तान की टीम विश्वकप जीतना चाहती है।
IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंची RCB, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराया
बाबर आजम के साथ खड़ा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) भी बाबर आजम के साथ खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में बाबर आजम को विश्व कप की कमान दोबारा दी गई। कुछ समय पहले बाबर आजम को कप्तानी से हटा लिया गया था। उनकी जगह पर शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को कप्तान बनाया गया था, लेकिन पांच मैचों के बाद ही उनको कप्तानी से हटा दिया गया।