श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

कांस्य पदक के लिए स्पेन से भिड़ेगी भारतीय हॉकी टीम, यहां देखें लाइव प्रसारण

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक मैच के लिए आज भारतीय हॉकी टीम स्पेन से भिड़ेगी। भारतीय टीम इस मैच में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक का सुखद समापन करना चाहेगी।
India vs Spain Hockey

India vs Spain Hockey: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है। भारत की झोली में आज एक और मेडल आ सकता है। आज भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन से भिड़ेगी।

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने पुल मुकाबले में न्यूजीलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला था। इसके अलावा बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं स्पेन को सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने 4-0 से हराया था। आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 10 सालों में दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 6 और स्पेन ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

रोहिदास करेंगे वापसी (India vs Spain Hockey)

जर्मनी के खिलाफ भारत को अपने स्टार खिलाड़ी रोहिदास की कमी खली थी, जो ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में रेड कार्ड मिलने के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे थे। रोहिदास के आने से भारतीय डिफेंस अब मजबूत होगा।

श्रीलंका से हार के बाद Rohit Sharma ने कहा- ‘सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं’

श्रीजेश का आखिरी टूर्नामेंट

अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के गोलों को रोकने में अपना सबकुछ झोंक दिया। वह भी चाहेंगे कि भारतीय टीम कांस्य पदक लेकर पेरिस ओलंपिक से विदाई ले।

हरमनप्रीत के सबसे ज्यादा गोल (India vs Spain Hockey)

इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत अब तक 8 गोल कर चुके हैं और वह इस ओलंपिक के अब तक शीर्ष स्कोरर रहे हैं।

यहां देख सकते हैं मैच (India vs Spain Hockey)

भारत बनाम स्पेन हॉकी मैच आज यानी 8 अगस्त को शाम 5:30 बजे स्टेड यवेस डु मनोइर में खेला जाएगा। भारत में हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।

इस मैच का स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर कई भारतीय भाषाओं में फैंस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

बहन की गलती की वजह से रेसलर अंतिम पंघाल को पेरिस छोड़ने का आदेश


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

cm arvind kejriwal | delhi lg | delhi liquor policy |
दिल्ली के एलजी से आज मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, सीएम पद से देंगे इस्तीफा !
IND vs BAN
भारत के खिलाफ बोलता है मुश्फिकुर रहीम का बल्ला, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड !
cm pushkar singh dhami birthday | cm pushkar singh dhami |
युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन
Badrinath Highway closed | badrinath dham |
बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से दो जगह हुआ बंद, तीर्थयात्री जाम में फंसे
Smart Prepaid Meters
CM का एलान, स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बिजली में मिलेगी 4 प्रतिशत छूट
congress protest against Former Municipality President | congress protest in pauri |
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कांग्रेस ने किया पुतला दहन