Nitish Reddy: ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का चयन हो चुका है। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ युवाओं को भी मौका दिया है। उन्हीं युवाओं में से एक हैं 21 साल के नितीश रेड्डी, जो आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर हैं।
नितीश ने हाल ही में भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नितीश ने कहा है कि वह दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।
नितीश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि यदि वह अपनी गेंदबाजी पर थोड़ा काम कर लेंगे तो वह अच्छे ऑलराउंडर बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, “मेरे लिए बचपन से ही ये सपना रहा है कि मैं दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनूं। भारत के लिए खेलना सबका सपना होता है। मैं भारत के लिए खेलते हुए दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनना चाहता हूं।
नितीश के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने ने इसी साल IPL में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नितीश ने इस सीजन 303 रन बनाए और तीन विकेट भी हासिल किया। आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में नितीश ने अपनी पावर हिटिंग से सबको प्रभावित किया था।
नितीश का फर्स्ट-क्लास करियर भी अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने ने अब तक खेले 21 फर्स्ट-क्लास मैचों में 708 रन बनाने के साथ ही 55 विकेट हासिल किए हैं। नितीश ने इस फॉर्मेट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत को दी करारी शिकस्त, पहली बार भारत में जीती टेस्ट सीरीज