Neeraj Chopra in Lausanne Diamond League 2024: भारत के स्टार जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल जीता था। अब लुसाने डायमंड लीग में उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंक सीजन का बेस्ट थ्रो किया।
अपना पर्सनल रिकॉर्ड तोड़ने से चूके नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है। उन्होंने छठे ट्राई में अपना बेस्ट थ्रो करते हुए 89.49 मीटर दूर भाला फेंका। हालांकि, नीरज अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं। उनका अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो 90 मीटर का है। आखिरी थ्रो के बाद नीरज के चेहरे पर 90 मीटर से चूकने का गम साफ दिखाई दिया।
एंडर्सन पीटर्स ने हासिल किया पहला स्थान
ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स (Anderson Peters) ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 90.61 मीटर का थ्रो किया।
नीरज का कैसा रहा प्रदर्शन?
नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ट्राई में 82.10 मीटर, दूसरे ट्राई में 83.21 मीटर, तीसरे में 83.13 मीटर, चौथे में 82.34 मीटर, पांचवें में 85.58 मीटर और छठे ट्राई में 89.49 मीटर दूर तक भाला फेंका।
पेरिस ओलंपिक में नीरज ने जीता सिल्वर मेडल, पाक के नदीम को मिला गोल्ड
डायमंड लीग के फाइनल में जाने के लिए टॉप-6 में नाम होना जरूरी
पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वो बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में खेलना चाहते हैं। फाइनल में खेलने के लिए नीरज को पॉइंट्स टेबल में टॉप-6 के अंदर जगह बनानी होगी।
ज्यूरिख में होगा आखिरी लेग मुकाबला
फिलहाल, डायमंड लीग के 3 लेग मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें नीरज ने अब तक दोहा और लुसाने में हुए 2 लेग मुकाबलों में 7-7 पॉइंट्स के साथ कुल 14 पॉइंट्स हासिल किए हैं। दोनों ही बार वे दूसरे स्थान पर रहे। अब फाइनल के लिए आखिरी लेग मुकाबला 5 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा।
हमारा राष्ट्रगान आज भले ही…, सिल्वर जीतने के बाद नीरज का आया पहला रिएक्शन