Musheer Khan In Duleep Trophy: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है। दलीप ट्रॉफी में कुछ बड़े खिलाड़ी भी अपना फॉर्म हासिल करने के लिए खेल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में एक युवा ने अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। इस खिलाड़ी का नाम है मुशीर खान, जो भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले सरफराज खान के भाई हैं।
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। मुशीर ने अपनी इस पारी से चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। अगर वह इसी तरह से खेलते रहे, तो जल्द ही हम उन्हें भारतीय टीम में भी खेलते हुए देख सकते हैं।
दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं। उनके भाई सरफराज खान भी इसी टीम से खेल रहे हैं। इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी की शुरुआत बेहद खास नहीं रही। एक समय इंडिया बी टीम 94 रनों पर सात विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
इसके बाद मुशीर खान ने अपने कंधों पर टीम की जिम्मेदारी संभाली। मुशीर खान ने इस मैच में 373 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 181 रनों की पारी खेली। मुशीर ने इस मैच में नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 205 रनों की बेशकीमती साझेदारी की।
इंडिया बी ने इस मैच में मुशीर की पारी की बदौलत 321 रन बनाए। मुशीर खान की इस पारी की चारों तरफ चर्चा हो रही है। जब टीम संकट में होती है तब मुशीर अपनी टीम के लिए संकट मोचन की भूमिका निभाते हैं। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी मुशीर ने शतक जड़ा था।
Paris Paralympics में कपिल परमार ने जीता कांस्य पदक, भारत को दिलाया 25वां मेडल