Murder Case Filed Against Shakib Al Hasan: पाकिस्तान के रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे शाकिब अल हसन के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब अल हसन पर ढाका में एक कपड़े की दुकान में काम करने वाले शख्स की हत्या का आरोप लगा है।
अभी शाकिब पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। शाकिब के अलावा बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना समेत कुल 500 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक शाकिब अल हसन के ऊपर यह केस रफीकुल इस्लाम नाम के शख्स ने दर्ज कराया है। रफीकुल के बेटे रूबेल की बांग्लादेश में धरना-प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक 7 अगस्त को रिंग रोड पर एक रैली चल रही थी और इस दौरान रूबेल को सीने में गोली लग गई थी। उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। इसी वजह से ढाका के अडाबोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।
बांग्लादेश में पिछले काफी समय से अस्थिरता का माहौल है। शेख हसीना के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुए और इसी वजह से उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। इस वक्त अंतरिम सरकार बांग्लादेश को चला रही है।
मशरफे मुर्तजा के घर पर हुआ था हमला
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी शेख हसीना के बांग्लादेश से बाहर भागने के बाद मुसीबतों का सामना करना पड़ा। उपद्रवियों ने उनके घर पर हमला कर दिया था और वहां आग भी लगा दी गई थी।
अब शाकिब अल हसन के खिलाफ ऐसा केस दर्ज किया गया है जो भविष्य में इस खिलाड़ी के लिए मुसीबतें पैदा कर सकता है। सवाल ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद क्या शाकिब बांग्लादेश लौटेंगे?
शाकिब की पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। बांग्लादेश में जिस तरह के हालात हैं उसे देखकर ऐसा ही लगता है कि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद सीधे अमेरिका ही जाएगा।
Lausanne Diamond League 2024 में Neeraj Chopra ने रचा इतिहास