MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में है। कुछ दिन पहले उन्होंने एक प्राइवेट इवेंट में भाग लिया था। इस इवेंट में उनसे कई सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया। इस इवेंट के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि उनके फेवरेट गेंदबाज कौन हैं तो उन्होंने जबाव दिया कि जसप्रीत बुमराह उनके पसंदीदा गेंदबाज हैं।
" I am grateful for my fans, they defend me " – MS Dhoni. 🥹❤️#MSDhoni @MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/YfWcxZ8UI7
— Dhoni Army TN™ (@DhoniArmyTN) August 1, 2024
जब जरूरत होती है, फैंस करते हैं मेरा बचाव (MS Dhoni)
इवेंट के होस्ट ने एमएस धोनी से कहा कि थाला फॉर अ रीज़न ट्रेंड को लेकर आप क्या सोचते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि, ‘मुझे भी नहीं मालूम था, लेकिन मुझे फिर इंस्टाग्राम से पता चला। मैं ऐसे फैंस पाकर बेहद भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे सोशल मीडिया पर आकर कुछ बोलने की जरूरत नहीं होती। जब भी जरूरत होती है मेरे फैंस मेरा बचाव कर लेते हैं और वह मेरी प्रशंसा भी करते हैं। इसलिए मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। मैं सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव नहीं हूं, लेकिन मैं जब भी कुछ पोस्ट करता हूँ, तो फैंस मुझे जमकर प्यार देते हैं। वीडियो के अंत में धोनी ने खुद थाला फॉर अ रीज़न बोला और हंसने लगे।
क्या ट्रेंड है थाला फॉर अ रीज़न? (MS Dhoni)
एमएस धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर पूरे आईपीएल के दौरान थाला फॉर अ रीजन ट्रेंड करता रहा और अभी भी करता रहता है। जिसमें दर्शक नंबर 7 के सयोंग को कहीं न कहीं जोड़ देते हैं और इस नंबर 7 को एमएस धोनी से रिलेट किया जाता है। क्योंकि धोनी का जर्सी नंबर भी 7 है।
आईपीएल में खेलने को लेकर कही ये बात (MS Dhoni)
साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी सिर्फ आईपीएल में अब नजर आते हैं। वह अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं। धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, अभी इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया। धोनी ने कहा कि आईपीएल में अभी समय है। देखते हैं कि खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर क्या फैसला लेते हैं।
Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य, नहीं मनाया जीत का जश्न