Morne Morkel: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उनका अनुबंध 1 सितंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की।
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से संभालेंगे जिम्मेदारी
मोर्केल निजी कारणों से श्रीलंका के हालिया दौरे पर भारतीय टीम से नहीं जुड़ पाए। उनकी जगह साईराज बहुतुले ने अंतरिम भूमिका निभाई। मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसकी शुरुआत 10 सितंबर से चेन्नई टेस्ट से होगी।
आईपीएल में गंभीर के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि 39 साल के मोर्केल इससे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। गंभीर ने ही गेंदबाजी कोच के लिए उनके नाम की सिफारिश बीसीसीआई से की थी।
वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाला यह गेंदबाज जल्द करेगा टीम में वापसी
मोर्केल ने पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्डकप के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ अपना अनुबंध समाप्त होने से पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।
टी दिलीप बने रहेंगे फील्डिंग कोच
गौतम गंभीर की कोचिंग टीम में अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट सहायक कोच के रूप में शामिल हैं। वहीं, टी. दिलीप फील्डिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं।
विनेश फोगाट का इंतजार बढ़ा, सिल्वर मेडल पर अब इस दिन आएगा फैसला