Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह देश की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है। मनु ने फाइनल में 221.7अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। इस जीत के साथ ही भारत का निशानेबाजी में 12 साल का सूखा भी खत्म हो गया।
इससे पहले, 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत ने दो पदक जीते थे। विजय कुमार ने रजत, जबकि गगन नारंग ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। इसके बाद रियो और टोक्यो ओलंपिक हुए, लेकिन इसमें भारत के निशानेबाजों को कोई पदक नहीं मिल सका।
Manu Bhaker के लिए काफी अहम है कांस्य पदक
मनु भाकर के लिए कांस्य पदक काफी मायने रखता है। वह पिछले टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफिकेशन के दौरान पिस्टल में खराबी की वजह से बाहर हो गईं थीं। उस दौरान उनकी आंखों से बहते आंसू ने हर किसी का दिल झकझोर कर रख दिया था।
पीएम मोदी ने की फोन पर बात
पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के बाद मनु भाकर से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा- खूब-खूब अभिनंदन आपको… बहुत बहुत बधाई। ये तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं। वैसे पॉइंट वन (.1) से आपका सिल्वर मेडल रह गया, लेकिन उसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई हैं, दूसरी आप भारत की पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने निशानेबाजी में मेडल जीता है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई है।’
PM Modi ने Manu Bhaker से पूछा बाकी खिलाड़ियों का हाल
पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करोगी। आपका उत्साह और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इससे देश को भी लाभ होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मनु से बाकी खिलाड़ियों के बारे में भी पूछा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भी कोशिश की है कि पेरिस में हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलें। खेल की दृष्टि से कम्फर्ट रहें। उन्होंने कहा कि आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है। आपके पापा को भी आपके पदक जीतने से बहुत खुशी हुई होगी, क्योंकि उन्होंने आपको बहुत प्रोत्साहित किया है।