KKR Vs SRH Final: IPL के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया है। KKR ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम ने दो बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में मात्र 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता ने यह लक्ष्य महज 10.3 ओवरों में प्राप्त कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 10.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत लिया।
फुस्स हुए हैदराबाद के बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम के खूंखार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को स्टार्क ने दो रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया, वहीं ट्रेविस हेड को वैभव अरोड़ा ने शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। राहुल त्रिपाठी भी 9 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बने। नीतीश रेड्डी को हर्षित राणा ने 13 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। एडन मार्करम भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। क्लासेन भी केवल 16 रन ही बना पाए। हैदराबाद के कप्तान ने टीम के लिए सर्वाधिक टीम को कोई भी खिलाड़ी कोलकाता के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया।
कोलकाता के गेंदबाजों का कहर
कोलकाता के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने अपने कोटे के 3 ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। टीम के सबसे बेहतरीन आलराउंडर आंद्रे रसेल ने दो ओवरों में दो विकेट चटकाकर हैदराबाद के मध्यमक्रम को ढहा दिया। हर्षित राणा ने भी टीम के लिए 4 ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। वैभव अरोड़ा और वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।
वेंकटेश का तूफान
114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सुनील नरेन 6 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। इसके बाद वेंकटेस अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। वेंकटेश अय्यर का शानदार फॉर्म फाइनल में भी जारी रहा, वेंकटेश ने टीम के लिए फाइनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक लगाया। वेंकटेश ने टीम के लिए 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम के लिए 39 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने विजयी शॉट लगाया। कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों के सामने लाचार दिखे। वेंकटेश अय्यर ने हैदराबाद के तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ, बाकी किसी भी गेंदबाज को सफलता प्राप्त नहीं हो पाई।