Kagiso Rabada: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में अपना पहला स्थान खो दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बुमराह को पहले मैच में तीन तथा दूसरे टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिला।
बुमराह को ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
मुंबई में होने वाले अंतिम टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो उन्हें रैंकिंग में और भी नुकसान देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। जनवरी 2018 में रबाडा पहली बार टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बने थे।
फरवरी 2019 में अंतिम बार टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बनने वाले रबाडा लगातार टॉप-10 में बने रहे। अब एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा आठवें स्थान पर आ गए हैं।
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने वाले बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले नोमान आठ स्थान की छलांग लगाकर करियर बेस्ट 9वें स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रुट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं भारत के विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी नुकसान हुआ है। पंत को 5 और कोहली को 6 स्थान का नुकसान हुआ है। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पंत 11वें स्थान पर और कोहली 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे पर आ गए हैं। फिलहाल वह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
रणजी ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने खेली तूफानी पारी, 68 गेंदों पर जड़ा शतक