Punjab Kings Trevor Bayliss: आईपीएल 2024 के खत्म होने के साथ ही पंजाब किंग्स के कोच ट्रेवर बेलिस का अनुबंध खत्म हो गया है। उनकी जगह कौन लेगा, यह बड़ा सवाल है। बेलिस का पंजाब के साथ दो साल का करार था। माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी भारतीय को कोच बनाना चाहती है। इस रेस में कई दिग्गजों का नाम चल रहा है।
संजय बांगर बनेंगे Punjab Kings के नए कोच?
माना जा रहा है कि संजय बांगर कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। वे फिलहाल क्रिकेट विकास के निदेशक है। वे पहले पंजाब किंग के मुख्य कोच भी रह चुके हैं। नए कोच पर 22 जुलाई को बोर्ड मीटिंग में फैसला होना था, लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई।
Punjab Kings unlikely to renew Head Coach Trevor Bayliss' contract.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2024
– The franchise is looking for an Indian Coach. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7x9vaI91Wb
भारतीय कोच चाहती है Punjab Kings फ्रेंचाइजी
बता दें कि नेशनल टीम के साथ राहुल द्रविड़ की कोच के रूप में उपलब्धियां, गौतम गंभीर का कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाना और गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने में आशीष नेहरा की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को देखते हुए फ्रेंचाइजी भारतीय कोच की तलाश कर रही है। सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में अहम रोल निभा रहे हैं। आरसीबी ने भी अगले सीजन के लिए दिनेश कार्तिक को अपनी कोचिंग टीम में शामिल किया है।
रोहित-विराट श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज, पूरी हुई गंभीर की जिद?
ट्रेवर बेलिस की बात करें तो उन्होंने पंजाब किंग्स के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को भी कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड टीम को भी कोचिंग दी। हालांकि, पिछले 5 सालों में बेलिस का टी-20 में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा। चाहे वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो या फिर सिडनी थंडर औौर पंजाब किंग्स के साथ। वे अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।