IPL 2025 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी है। आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है और इससे पहले टीमों को अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट BCCI को देनी होगी।
31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक का समय सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कई तरीके की रिपोर्ट्स चल रही हैं, जिनमें अलग-अलग टीमों द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
अब कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी, इसका खुलासा 31 अक्टूबर को ही हो पाएगा। रिटेंशन की लिस्ट जब जारी होगी, उस समय आप इसका लाइव प्रसारण भी देख सकते हैं।
जिस तरीके से आप IPL का सीजन देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा का प्रयोग करते थे, उसी तरीके से आपको रिटेंशन को टीवी पर लाइव देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा।
वहीं, दूसरी तरफ अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा की एप या वेबसाइट पर जाना होगा।
इसका लाइव प्रसारण 31 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे से शुरू हो जाएगा। सभी IPL फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई है।
इसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करना अनिवार्य होगा। यदि कोई टीम अपने छह खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसे 75 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
टीमों को नीलामी के दौरान आरटीएम इस्तेमाल करने का भी विकल्प दिया गया है। हालांकि, इसका प्रयोग वही टीम कर पाएगी जिसने सभी छह खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया होगा।
यदि कोई टीम चाहे तो वह अपने छह में से पांच खिलाड़ी पूरे के पूरे भारतीय या फिर पूरे के पूरे विदेशी भी रिटेन कर सकती है। एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए टीम को अधिकतम चार करोड़ रुपए देने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नितीश रेड्डी ने कहा- ‘बेस्ट ऑलराउंडर बनना मेरा सपना’