IPL 2024 Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मिली जुली शुरुआत ही कर पाई है। ऑरेंज आर्मी ने चार मैचों में दो मैच जीते हैं और दो हारे हैं। उनका रन रेट पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस से बेहतर है। इन सभी टीमों के चार-चार अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने फिलहाल अंक तालिका में पांचवा स्थान कब्जाया हुआ है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में तोड़ा रिकॉर्ड
आज यानी 9 अप्रैल को इस टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ चंडीगढ़ में हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले गेंदबाजी करने का न्यौता दिया है। टीम की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी नहीं रही है और उनके शुरुआती तीन बल्लेबाज बहुत ज्यादा रन नहीं बना पाए। सबसे बड़ा झटका एडन मार्करम के तौर पर लगा जिन्होंने खाता भी नहीं खोला था।
सनराइजर्स के छक्कों ने बनाया रिकॉर्ड
इसके बावजूद सनराइजर्स ने इस सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो पिछले दो सीजन की तुलना में काफी शानदार है। असल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पांचवें मैच में इस सीजन का 15वां छक्का लगा चुकी है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि आईपीएल 2023 में सनराइजर्स ने 14 मुकाबले में केवल 12 ही छक्के लगाए थे।
अगर आपको लगता है कि यह महज इत्तेफाक है तो आईपीएल 2022 के आंकड़े भी सनराइजर्स हैदराबाद के छक्कों की गवाही चीख-चीखकर देते हैं। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स की टीम ने 14 मुकाबले में 14 ही छक्के लगाए थे। ऐसे में आईपीएल 2024 में 5 मैच में ही 15 छक्के लगाकर उन्होंने अपने पिछले दो सीजन के ओवरऑल छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक टीम के तौर पर यह एक बेहतरीन तरक्की है। देखना होगा सनराइजर्स का सफर इस बार प्लेऑफ तक जाता है या नहीं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन