है और ना ही बाउंड्री लगाने में। आईपीएल में राशिद खान, बटलर पर अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे हैं। ताजा मुकाबले में भी वे राशिद के शिकार बने।
ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भी बटलर को राशिद खान ने ही चलता किया। बटलर ने आउट होने से पहले 10 गेंदों पर 8 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने उनको राशिद खान की गेंद पर लपका।
टी20 क्रिकेट में जोस बटलर बनाम राशिद खान
- राशिद खान ने पिछले मैचों में (आज से पहले) जोस बटलर को 4 बार आउट किया है।
- इस दौरान जोस बटलर ने राशिद खान की गेंदों का सामना करते हुए कुल 72 गेंदें खेली हैं।
- इन 72 गेंदों में बटलर सिर्फ 50 रन ही बना सके हैं।
- उनका औसत सिर्फ 12.5 रहा है, जो उनके सामान्य प्रदर्शन से काफी कम है।
- स्ट्राइक रेट केवल 69.44 रहा है, जो दर्शाता है कि उन्होंने आउट होने से पहले कितना संघर्ष किया।
- गौरतलब है कि बटलर राशिद खान की गेंदों पर एक भी छक्का नहीं लगा पाए और सिर्फ 1 चौका ही लगा सके।
- राशिद की कुल 72 गेंदों में से 29 गेंदों पर बटलर रन बनाने में नाकाम रहे (डॉट्स)।
गेंद: 72
रन: 50
आउट: 4
औसत: 12.5
स्ट्राइक रेट: 69.44
चौके/छक्के: 1/0
डॉट्स: 29
आंकड़ों पर गौर करें तो आईपीएल के अब तक के मैचों में राशिद खान ने बटलर को चार बार आउट किया है। इन चार पारियों में बटलर सिर्फ 30 रन ही बना सके हैं, वो भी 50 गेंदों में। गौर करने वाली बात ये है कि इन 30 रनों में एक भी चौका या छक्का शामिल नहीं है।