श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

IPL 2024: प्लेऑफ की जंग, माही के सामने होगी कोहली की ‘विराट’ सेना

RCB | IPL 2024 | CSK | RCBvsCSK | Shresth Uttarakhand

RCB VS CSK Playoff Battle: RCB और CSK के बीच आज महामुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को इस मैच में बड़ी जीत चाहिए। इस मैच में दोनों टीमों की नजर प्लेऑफ की टिकट पर होगी। आईपीएल 2024 में तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। अब सबकी नजर आज के मैच पर टिकी है। आज जो भी टीम अच्छे रनरेट से मैच जीतती है, वह अपना स्थान प्लेऑफ के लिए पक्का करेगी।

चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का एक खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकता है, जिसने पिछले दो मुकाबले में विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा रखे हैं। चेन्नई अगर बड़े अंतर से यहां हारी तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

चेन्नई को सता रहा रजत का डर

इंडियन प्रीमियर लीग में आज के मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई को ना सिर्फ विराट कोहली से सावधान रहना होगा, बल्कि मिडिल ऑर्डर में आकर मैच पलट रहे रजत पाटीदार से भी चेन्नई को बच के रहना होगा।

आपको बता दें, लगातार 6 मैच हारने के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में भी बनी रहेगी। विराट कोहली, रजत पाटीदार की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन ने टीम को लगातार 5 जीत दिलाई और अब आखिरी लीग मैच में टीम प्लेऑफ के टिकट के करीब है। आरसीबी को यह मैच बेहतर रनरेट से जीतना होगा। क्योंकि नेट रनरेट का भी इस मैच असर दिखेगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत से आरसीबी की बात नहीं बनेगी। उसे इस मैच को बड़े अंतराल से जीतना होगा।

क्या रजत पाटीदार आरसीबी के एक्स फैक्टर

आरसीबी के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आखिरी दो मैचों में सामने वाली टीम के गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है। सीएसके को उनके खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा। अपने पिछले दो मुकाबले में पंजाब और दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 23 गेंद पर 239 की स्ट्राइक रेट से 55 रन मारे थे, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए थे। वहीं, दिल्ली के खिलाफ 32 बॉल पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की जोरदार पारी खेली थी।

शिवम दुबे से रहना होगा आरसीबी को सतर्क

शिवम दुबे इस पूरे टूर्नामेंट में चेन्नई के लिए हिटर का रोल निभाते आ रहे हैं। वह ऊपर खेलने आते हैं और तेजी के साथ रन बना रहे हैं। बड़े आसानी से इस सीजन में उन्होंने गेंदबाजों को चौके-छक्के लगाए हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

cm arvind kejriwal | delhi lg | delhi liquor policy |
दिल्ली के एलजी से आज मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, सीएम पद से देंगे इस्तीफा !
IND vs BAN
भारत के खिलाफ बोलता है मुश्फिकुर रहीम का बल्ला, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड !
cm pushkar singh dhami birthday | cm pushkar singh dhami |
युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन
Badrinath Highway closed | badrinath dham |
बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से दो जगह हुआ बंद, तीर्थयात्री जाम में फंसे
Smart Prepaid Meters
CM का एलान, स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बिजली में मिलेगी 4 प्रतिशत छूट
congress protest against Former Municipality President | congress protest in pauri |
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कांग्रेस ने किया पुतला दहन