IPL 2024 LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मैच में केएल राहुल अकेले ही पूरी सीएसके पर भारी पड़ गए। राहुल की 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी का अंत जडेजा के गजब के कैच ने किया। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक खास जीत मिली है।
इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने के लिए मजबूर हुई सीएसके ने रवींद्र जडेजा के अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी के 9 गेंदों पर बनाए तूफानी 28 रनों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस टारगेट के जवाब में LSG ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनरों ने चेन्नई की टीम के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं छोड़ा। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.6 ओवर में 134 रनों की साझेदारी की। इस टॉप पार्टनरशिप ने ही मैच का रुख तय कर दिया था। इसके बावजूद सीएसके को एक छोटी सी उम्मीद तब जगी जब क्विंटन डिकॉक 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलकर मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हुए। लेकिन फिर निकोलस पूरन ने आते ही अपने हाथ खोले और नेट रन रेट के दबाव को काफी कम कर दिया।
इस दौरान केएल राहुल आउट मथीशा पथिराना की गेंद पर रवींद्र जडेजा द्वारा लिए गए दर्शनीय कैच पर आउट हो गए। लेकिन ये कैच मैच को जिताने वाला नहीं था क्योंकि निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत की लाइन के पार पहुंचा दिया। पूरन ने 12 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की बेहतरीन फिनिशिंग की।
सीएसके की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। मथीशा पथिराना ने हालांकि एक बार फिर से प्रभावित करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। अब इस ताजा जीत के बाद लखनऊ की टीम के 7 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स भी इस हार के साथ इसी समीकरण पर टिकी हुई है।