IPL 2024 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 17वें सीजन के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने फाफ डु प्लेसिस के ठोस अर्धशतक, रजत पाटीदार की तूफानी पारी और दिनेश कार्तिक की ‘किलर फिनिशिंग’ के चलते 20 ओवर में 196 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 5 विकेट लिए। इसके बाद डीके ने महज 23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेली।
कोहली और बुमराह की भिड़ंत से शुरू हुआ मैच
आरसीबी की पारी की शुरुआत विराट कोहली ने की। दर्शकों को बुमराह और कोहली के बीच जिस भिड़ंत का इंतजार था उसमें बुमराह ने बाजी मारी। इस मैच में अपने जलवे बिखेरने वाले बुमराह का ये पहला विकेट था। कोहली ने 9 गेंदों पर तीन रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार की आतिशी पारी
इसके बाद आकाश मधवाल ने डेब्यूटेंट विल जैक्स को 8 रनों पर चलता कर दिया। इसके बाद रजत पाटीदार और फाफ डु प्लेसिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने के लिए मिली। रजत पाटीदार को गेराल्ड कोएट्जी ने आउट किया लेकिन तब तक वे 26 गेंदों पर 50 रन ठोक चुके थे।
फाफ डु प्लेसिस का ठोस अर्धशतक
इसके तुरंत बाद श्रेयस गोपाल ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर चलता कर दिया। फिर दिनेश कार्तिक और फाफ के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने के लिए मिली लेकिन बुमराह ने आरसीबी के कप्तान को 61 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके अपना दूसरा शिकार किया। फाफ ने 40 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्के लगाए।
बुमराह ने लिए पांच विकेट
इसके बाद बुमराह का तूफान वानखेड़े में ऐसा चला कि उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए। पहले बुमराह ने महिपाल लोमरोर को जीरो पर पगबाधा किया। फिर सौरव चौहान (9) को आकाश मधवाल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही गेंद पर विजयकुमार विषक को जीरो पर आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया।
अंत में कार्तिक सब पर भारी
लेकिन इसी बीच दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से अपनी फिनिशिंग स्किल दिखाई। आग उगल रहे बुमराह की गेंद को छक्के के लिए भेजने वाले कार्तिक ने अंतिम ओवर में आकाश मधवाल की बखिया उधेड़कर रख दी। उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 23 गेंदों पर 53 रनों की जबरदस्त पारी खेली। कार्तिक ने चार छक्के और पांच चौके लगाए।